जेल IG के द्वारा लालू के खिलाफ चिट्ठी लिखने पर गरमाई बिहार की सियासत, JDU ने कही ये बात

9/4/2020 7:05:36 PM

 

रांची/पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा जेल मैनुअल का उल्लंघन करने पर जेल आईजी के द्वारा रांची के डीसी को चिट्ठी लिखी गई। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि नियमों को ताक पर रखकर लालू यादव के द्वारा सियासी बैठकें की जा रही हैं। वहीं इसके बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है।

जदयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने राजद और झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेने को संबोधित करते हुए लिखा कि ‘देख लीजिए हेमंत सोरेन जी, आप कैदी नंबर 3351 की करतूतों पर पर्दा डालते रहे और आपके अधिकारी ने आपको आईना दिखा दिया। अब और कितना प्रमाण चाहिए आपको! सजायाफ्ता लालू प्रसाद के साथ न्याय कर उनको उनके कारनामे के अनुरूप उचित स्थान होटवार वास भेजिए।’

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के पास इन दिनों हर दिन सैंकड़ों बायोडाटा जमा हो रहे हैं। झारखंड जेल आईजी ने रांची उपायुक्त को लिखे पत्र में भी इस रिपोर्ट का जिक्र किया है। चिट्ठी में लिखा है कि उच्च श्रेणी बंदी द्वारा अवैध रूप से मुलाकात की जा रही हैं, जो कि नियम विरुद्ध है।

Nitika