अपराध को लेकर JDU ने लालू-राबड़ी सरकार पर बोला हमला, कहा- नीतीश सरकार में हुए व्यापक सुधार

7/15/2021 6:34:02 PM

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपराध को लेकर पूर्ववर्ती लालू-राबड़ी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून का राज स्थापित करने के लिए व्यापक सुधार किए हैं।

विधान पार्षद एवं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार एवं प्रवक्ता अरविंद निषाद ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून का राज सुचारू रूप से चलाने की दिशा में व्यवस्थात्मक सुधार किए है। मुख्यमंत्री ने बिहार में अन्वेषण और कानून-व्यवस्था के लिए अलग विंग की स्थापना की है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना से लेकर पुलिस महानिदेशक की व्यवस्था है। रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से थाना से लेकर डीजीपी को आम जनता शिकायत कर सकती है।

प्रवक्ताओं ने कहा कि देश भर में पहली बार बिहार में आरंभ हुआ लोक शिकायत कोषांग, अनुमंडलीय कार्यालय में दर्ज करा कर समस्या से आम जनता निदान पा सकती है। बिहार गवाह सुरक्षा योजना 2018 राज्य में लागू है। इस मामले में किसी भी तरह के गवाहों द्वारा अपनी जान के खतरे की आशंका जताने पर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए बिहार गवाह सुरक्षा योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 16 वर्षों से बिहार में कानून का राज स्थापित है। वहीं वर्ष 1990 से 2005 के बीच लालू-राबड़ी सरकार में 67249 लागों की हत्या हुई। डकैती के 32344, लूट के 41934, सेंधमारी के 82304, दंगा के 167866, फिरौती के लिए अपहरन के 5243, सड़क डकैती के 5157, सड़क लूट के 19477, बैंक डकैती के 331, बैंक लूट के 318 मामले दर्ज किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static