Bihar Election: JDU ने नीतीश समेत 30 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक

10/12/2020 9:55:50 AM

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार समेत 30 नेता को स्टार प्रचारक बनाया है।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खां ने रविवार को पार्टी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेजी है। नीतीश कुमार के अलावा जदयू के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल अन्य नेताओं में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी शामिल हैं।

इनके अलावा सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, सुनील कुमार, सांसद गिरिधारी यादव, सांसद विजय कुमार मांझी, विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रो. रणवीर नंदन, प्रो. गुलाम गौस, तनवीर अख्तर, कमर आलम, कुमुद वर्मा, महाबली सिंह, जितेन्द्र कुमार नीरज, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास, राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खां, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, संजय सिंह, सांसद रामनाथ ठाकुर, डॉ. आलोक कुमार सुमन, रणविजय कुमार सिंह, खालिद अनवर और राधाचरण साह को जदयू का स्टार प्रचारक बनाया गया है।

Ramanjot