रोजगार के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेंगे जाप अध्यक्ष पप्पू यादव, 7 मार्च करेंगे राजभवन मार्च

2/14/2022 3:00:06 PM

पटनाः बिहार में रोजगार के मुद्दे को लेकर विपक्षी दल नीतीश सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। इसी कड़ी में अब जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने 07 मार्च को राजभवन मार्च बुलाया है।

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बेरोजगारी समेत बिहार के अन्य मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने जा रहे हैं। सात मार्च को रोजगार, महिलाओं का शोषण, विशेष राज्य के मसले पर यह मार्च होगा। इसका फैसला आज की कोर कमिटी की बैठक में तय हुआ। उन्होंने बताया कि 23 मार्च से लोहिया की जन्मतिथि और भगत सिंह के शहादत पर पार्टी के सभी नेता रोजगार को लेकर सभी जिलों मे मार्च निकालेंगे।

पप्पू यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में बताया कि 2018 से 2020 तक बेरोजगारी, कर्ज आदि कारणों से 26000 लोगों ने आत्महत्या की हैं। कोरोना के दौरान लाखों लोगों की मौत हुई हैं। आज आलम यह है कि हर हर मोदी, घर घर मौत वाली स्थिति हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आज केंद्र की जनविरोधी सरकार को बदलने की जरूरत है।

Content Writer

Ramanjot