उपचुनावः हॉट सीट बनती जा रही तारापुर विधानसभा सीट, पप्पू यादव को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पारित

10/4/2021 12:50:20 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा की कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर जदयू और राजद ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं अब जाप के द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा।

तारापुर सीट से जाप प्रमुख पप्पू यादव को उम्मीदवार घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जाप लोकतांत्रिक की कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को तारापुर विधानसभा निर्वाचन उपचुनाव में चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है। स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में पार्टी के सभी सदस्य व सक्रिय कार्यकर्ता ने भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नहीं लड़ने की स्थिति में बैठक में 7 सदस्यों की ओर से टिकट लेने की मांग की गई।

वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को विचार कर पार्टी उम्मीदवार के संबंध में कार्यकर्ताओं को सूचित कर दिया जाएगा। बता दें कि लोजपा भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने जा रही है।

Content Writer

Nitika