कोरोना जांच गड़बड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई, जमुई के सिविल सर्जन और 4 स्वास्थ्य कर्मी निलंबित

2/13/2021 11:31:53 AM

पटनाः बिहार में कोरोना की फर्जी जांच मामले को लेकर बिहार सरकार एक्शन में दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुई के सिविल सर्जन और चार स्वास्थ्य कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना की फर्जी जांच का मामला सामने आने के बाद इसे गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर जमुई के सिविल सर्जन डॉ विजयेंद्र सत्यार्थी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु नारायण लाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विमल कुमार चौधरी, बरहट के प्रभारी डॉ एन के मंडल और सिकंदरा के प्रभारी डॉ साजिद हुसैन को निलंबित किया गया है।

इस बीच जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में सिविल सर्जन और चार स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है, जबकि चार संविदा पर तैनात पदाधिकारियों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Content Writer

Ramanjot