VIDEO: ''दल बनते और टूटते हैं, नीतीश के सामने कोई नहीं टिक सकता'', Prashant Kishor पर Jama Khan का तंज
Wednesday, Aug 07, 2024-03:34 PM (IST)
पटना: हाल ही में प्रशांत किशोर(Prashant Kishor) ने कहा था कि 2025 में बिहार की जनता पक्ष और विपक्ष से बदलाव चाहती है और वह बदलाव जन सुराज देगा। इस पर मंत्री जमा खान(Jama Khan) ने कहा कि प्रशांत किशोर हो या अन्य नेता हो दल बनाते रहते हैं और दल टूटते रहते हैं। मगर नीतीश कुमार के काम को बिहार की जनता जानती है और उनके सामने कोई टिक नहीं सकता है।