पटना के हीरा पन्ना ज्वेलर्स पर IT का शिकंजा, तहखाने में मिला 75 किलो सोना-चांदी; पिछले 4 दिनों से चल रही रेड

11/20/2022 2:55:44 PM

पटनाः बिहार के एक बड़े ज्वेलरी हाउस हीरा पन्ना ज्वेलर्स ग्रुप के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, हीरा पन्ना ज्वेलर्स के ठिकानों पर पिछले 4 दिनों से छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि तीन ठिकानों पर छापेमारी के दौरान गुप्त स्थानों पर छुपा कर रखे गए 25 किलो से अधिक सोना और 50 किलो से अधिक चांदी मिले हैं। 

तहखाने में छुपा कर रखा था सोना-चांदी
दरअसल, इनकम टैक्स विभाग को सूचना मिली थी कि हीरा पन्ना ज्वेलर्स ने बड़ी मात्रा में टैक्स की चोरी की है और इनके पास सोना और चांदी का स्टॉक जमा है। वहीं आयकर विभाग की टीम आज बोरिंग रोड और डाक बंगला रोड स्थित हीरा-पन्ना ज्वेलर्स के यहां छापेमारी कर रही थी। इस दौरान तहखाने में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद हुई है। इसके अलावा कई कागजात भी जब्त किए गए हैं। 



50 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी करने की आशंका 
बताया जा रहा है कि हीरा पन्ना ज्वैलर्स ने 50 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की है। बता दें कि बोरिंग रोड से लेकर डाकबंगला चौराहे पर हीरा पन्ना की दुकानें हैं। इसके अलावा कंपनी के मालिकों ने रियल एस्टेट में भी निवेश कर रखा है।

Content Writer

Ramanjot