एंटीजन किट पर सवाल... पहले 30 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट आई Positive, RT-PCR में सभी निकले Negative

9/22/2021 6:42:02 PM

मधुबनीः बिहार में एंटीजन जांच रिपोर्ट फेल साबित हुई है। दरअसल, मधुबनी में 30 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया लेकिन आरटी-पीसीआर में सभी लोग निगेटिव निकले। वहीं अब मधुबनी जिलाधिकारी के आदेश पर एंटीजन किट जांच के लिए हैदराबाद भेजी जाएगी।

|मधुबनी में बीते सोमवार को दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल ट्रेन में 30 यात्री एंटीजन किट जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद हड़कंप मच गया। मधुबनी डीएम के आदेश पर हुई आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट मंगलवार रात 12 बजे आई है। इसमें सभी 30 लोग निगेटिव पाए गए हैं। वहीं जिस किट से कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उस किट को डीएम के आदेश पर जांच के लिए हैदराबाद लैब भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मधुबनी में एंटीजन किट से जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वह आरटी-पीसीआर में निगेटिव हो गई है। जिनको कोरोना होने का शक था वह अब खत्म हो गया है। साथ ही संदिग्ध सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बीते 24 घंटे में 15 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कुल स्वस्थ होने का आंकड़ा अब 7,16,188 हो गया है। रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत पहुंच गई है। अब बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 59 पहुंच गई है। 24 घंटे में कोरोना के कुल 6 एक्टिव मामले आए हैं।

Content Writer

Nitika