स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक तक: सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

Wednesday, Sep 10, 2025-07:37 PM (IST)

पटना:अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC 2025) के अवसर पर आज दिनांक 10.09.2025 को राज्य के सभी जिला एवं प्रखंड कार्यालयों में एक साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक, पैक्स सदस्यों के अलावा आम जनता के स्वास्थ्य की जाँच की गई और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सलाह के साथ-साथ दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। विशेष रूप से मधुमेह, रक्तचाप, नेत्र रोग, त्वचा रोग और सामान्य शारीरिक जांच पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सुझाव भी प्रदान किए गए।

जिला स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ एवं जिला सिविल सर्जन की देख-रेख एवं समन्वय में सहकार भवन के प्रांगण/जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के परिसर में किया गया। उसी प्रकार प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की देख-रेख एवं समन्वय में प्रखंड कार्यालय/पैक्स/व्यापार मण्डल के प्रांगण में किया गया।

मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ.प्रेम कुमार ने ‘‘अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC 2025)’’ के अवसर पर राज्य में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की दिशा में सहकारिता विभाग की एक सराहनीय पहल है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा की पहुँच को आसान बनाना हमारी प्राथमिकता है। सहकारिता विभाग जन-कल्याण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। आज का यह स्वास्थ्य शिविर इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है, जिससे आम नागरिकों को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिल रहा है। 

इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से संदेश दिया गया कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। ऐसे आयोजनों से जन-जागरूकता में वृद्धि होगी और समय पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान भी सुनिश्चित होंगे। स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आम नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना तथा स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।

साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और समय-समय पर ऐसी पहल से समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है। सहकारिता विभाग की यह पहल सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का उदाहरण है, जिससे हर नागरिक को स्वस्थ जीवन जीने में सहायता मिलेगी।

जिलों एवं प्रखंडों में स्वास्थ्य शिविर का समापन स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्यक जानकारी और जागरूकता सामग्री वितरित करके किया गया। संयुक्त निबंधक, स0स0, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, सहायक निबंधक, स0स0, सहित सहकारिता विभाग के पदाधिकारीगण/कर्मी ने भी स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static