विधानसभा अध्यक्ष का निर्देश- मॉनसून सत्र के दौरान प्रश्नों के शत-प्रतिशत उत्तर हों प्राप्त

7/23/2021 9:54:01 AM

पटनाः बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर दोहराया कि सत्र के दौरान प्रश्नों के शत-प्रतिशत उत्तर प्राप्त करना उनका लक्ष्य है और इसके लिए अधिकारियों को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

विजय कुमार सिन्हा ने 26 जुलाई से शुरू हो रहे बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए गुरुवार को वरीय पदाधिकारियों के साथ विधानसभा में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि सदन सार्थक विमर्श के लिए है और चलते सत्र के दौरान जनहित के मामले पर सदन में जितना सार्थक विमर्श होगा, उससे सदन की गरिमा बढ़ेगी तथा इससे न केवल लोकतंत्र मजबूत होगा बल्कि बिहार के आम-अवाम के जनजीवन को सुगम और सरल बनाने में विधायिका और कार्यपालिका भी अपनी भूमिका को पूरी संवेदनशीलता, निष्ठा और ईमानदारी से निभा सकेंगी। उन्होंने कहा कि सदन में सदस्यों के पूछे गए प्रश्नों तथा नियमानुसार जनहित में उठाए गए मामलों का चलते सत्र के दौरान शत - प्रतिशत उत्तर प्राप्त होने से विधानमंडल के संचालन में खर्च होने वाली लोकनिधि का भी बेहतरीन उपयोग हो सकेगा।

सभाध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नों के उत्तर ससमय प्राप्त हों, इसके लिए कार्यपालिका को और भी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान जिन प्रश्नों के उत्तर प्राप्त नहीं हो सके हैं, उनके लिए विभागों से समन्वय स्थापित कर इनका उत्तर प्राप्त किया जाए और इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों को चिह्नित कर इसके सुसंगत कारणों को पता किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आगामी सत्रों में सभी प्रश्नों के शत-प्रतिशत उत्तर प्राप्त हों, इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश भी दिया।

Content Writer

Ramanjot