पथ निर्माण मंत्री का निर्देश- निर्माणाधीन पुलों का काम पूरी गुणवत्ता के साथ शीघ्र करें पूरा

12/10/2020 2:53:40 PM

पटनाः बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में निर्माणाधीन पुलों के काम को पूरी गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है।

मंगल पांडेय ने बुधवार को राज्य में निर्माणाधीन पुलों के काम को पूरी गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में आर. ब्लॉक के जीपीओ आर्म को मार्च 2021 तक पूरा करने और कारगिल चैक से पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) मोड़ तक की परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करें।

मंत्री ने कहा कि अभी निगम 11 मेगा पुल परियोजना, 166 अन्य पुल, सात कर्पूरी छात्रावास के निर्माण कार्य के अलावा 61 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), 20 बाजार समिति के जीर्णोद्वार, छह रोपवे निर्माण तथा चार वे ब्रिज निर्माण का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा वर्ष 2005-06 से अब तक कुल 2272 परियोजनाओं, जिनकी कुल लागत 14605 करोड़ रुपये है, का निर्माण कराया गया है। इनमें मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के अधीन 1147 पुल है, जिनकी लागत 2677 करोड़ रुपए है।

पांडेय ने बताया कि वर्ष 2005-06 से अभी तक अन्य कई योजनाओं का निर्माण कराया गया है। इनमें 13 बड़े पुल, चिकित्सा महाविद्यालय, राजगीर कन्वेंशन सेंटर, 29 कर्पूरी छात्रावास सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।

Ramanjot