CM नीतीश का निर्देश- AES प्रभावित बच्चों को तुरंत अस्पताल तक पहुंचाने की सारी व्यवस्था करें सुनिश्चित

4/6/2022 3:33:49 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्यूट इंसेफेलाइाटिस सिंड्रोम (एईएस) को लेकर पीकू वार्ड को पूरी तरह से तैयार रखने और इस रोग से प्रभावित बच्चों को तुरंत अस्पताल तक पहुंचाने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में एईएस को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एईएस के प्रति पूरी तरह सतर्कता बरतें। लोगों को एईएस के लक्षणों एवं इलाज के प्रति जागरूक करते रहें, इसके लिए व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाएं।

मुख्यमंत्री ने एईएस से प्रभावित बच्चों को तुरंत अस्पताल तक पहुंचाने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए और कहा कि पीकू वार्ड को पूरी तरह से तैयार रखें ताकि एईएस प्रभावित बच्चों को ससमय इलाज मिल सके। साथ ही अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।

समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने एईएस के संबंध में अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी।

Content Writer

Nitika