CM नीतीश का निर्देश- बड़े शहरों के शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं विशेष अभियान

3/26/2021 1:17:39 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली को लेकर विषेष सतकर्ता बरतने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि बड़े शहरों के शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं।

नीतीश कुमार ने गुरुवार को यहां उनकी अध्यक्षता में एक, अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में विधि-व्यवस्था एवं मद्य निषेध से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि होली को लेकर विषेष सतकर्ता बरतने की जरूरत है। शराब पीने और पिलाने वाले तत्वों पर विशेष नजर रखें। शराबबंदी के पूर्व जो लोग शराब के कार्यो में लिप्त थे उन गरीब-गुरबा लोगों के रोजगार के लिए सतत जीवकोपार्जन योजना चलाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि देशी एवं विदेशी शराब के धंधे में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी करें। बड़े शहरों के शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं। कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, अमीर हो, प्रभावशाली हो, किसी को भी छोड़ना नहीं है। पूरी सख्ती से कार्रवाई कीजिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जिला स्तरीय निहरानी प्रकोष्ठ की बैठक नियमित हो।

Content Writer

Ramanjot