भारत-नेपाल की टीम ने किया गुआबरी तटबंध का सर्वे, मापा विवादित हिस्सा

7/6/2020 6:27:03 PM

मोतिहारीः भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे तनाव के बीच बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में लालबकेया नदी के बलुआ गुआबरी तटबंध के सर्वे का काम पूरा हो गया है।

जानकारी के अनुसार, देहरादून के दो सदस्यीय भूमि सर्वेक्षण दल ने नेपाल की सर्वेक्षण टीम के साथ जिले के ढाका प्रखंड स्थित लालबकेया नदी के पश्चिमी तटबंध पर सर्वे और मापी की। इस दौरान दोनों देश की सर्वे टीम के अलावा अधिकारी भी उपस्थित थे। भारत की ओर से सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अलावा अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे।

सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर बब्बन सिंह ने बताया कि सरकार के स्तर से अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सर्वे टीम ने तटबंध के 14 स्थानों पर सीमांकन किया है। बता दें कि लालबकेया नदी के बलुआ गुआबरी तटबंध की मरम्मत के अलावा उसकी ऊंचाई को बढ़ाने का कार्य चल रहा था। वहीं नेपाल ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। साथ ही तटबंध के लगभग 500 मीटर की लंबाई को अपनी भूमि बताकर नेपाल ने काम रुकवा दिया।

Edited By

Ramanjot