पटना के गांधी मैदान में हुई स्वतंत्रता दिवस की फाइनल परेड, प्रमंडलीय आयुक्त, DM और SSP ने किया निरीक्षण

Sunday, Aug 13, 2023-12:09 PM (IST)

पटनाः राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 15 अगस्त के दिन झंडोतोलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोतोलन करेंगे। वहीं, 15 अगस्त के दिन कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होगा और वह  कैसे झंडा उत्तोलन करेंगे? इसकी तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा समेत कई वरीय अधिकारियों ने गांधी मैदान में रविवार को फाइनल परेड का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

PunjabKesari

बता दें कि गांधी मैदान में रविवार को फाइनल रिहर्सल किया गया। इस दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने परेड की सलामी ली। इस बार 16 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज यहां पूर्वाभ्यास किया गया है। जिसमें परेड की सभी टुकड़ियां इसके साथ ही विभाग की झांकियां का भी पूर्वाभ्यास किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए इस बार विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। आम लोगों के लिए भी इस बार गेट खुला रहेगा और आमजन भी इसे देख सकेंगे।

PunjabKesari

गौरतलब हो कि स्वतंत्रता दिवस समारोह काे लेकर 15 अगस्त को गांधी मैदान और इसके आसपास के इलाके के कई रूटों पर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static