अरवल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण
Monday, Aug 15, 2022-01:19 PM (IST)

अरवलः बिहार के अरवल जिले में बड़ी ही धूमधाम के साथ आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया। जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी और पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी के द्वारा अरवल गांधी मैदान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अरवल, जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जिला परिषद अध्यक्ष संध्या देवी मौजूद रहे। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक और जिले के सभी पदाधिकारियों ने समाहरणालय परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण की। इसके बाद अरवल सदर प्रखंड परिसर में शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वहीं गांधी मैदान में परेड की सलामी लेने के बाद झंडोतोलन का काम किया गया। साथ ही जिले की उपलब्धियों को गिनाया और अरवल वासिलपुर गांव में जिलाधिकारी ने महादलित टोले में झंडोतोलन कार्य किए जाने के बाद बच्चों में मिठाइयां बांटी और हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन का कार्य समाप्त किया गया।