लालू परिवार की बढ़ी चिंता! राजश्री की गाइनेकोलॉजिस्ट ने कहा- तनाव के कारण 9 महीने से पहले पैदा हो सकता है बेबी

3/11/2023 6:05:10 PM

पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की मुश्किलें रुकने का नाम ही नहीं ले रही। ईडी की टीम ने लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के परिसरों पर बीते शुक्रवार को छापेमारी की थी। वहीं, ईडी की टीम ने लालू प्रसाद यादव की बेटियों के घर पर भी छापेमारी की थी। इस दौरान तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री भी मौजूद थीं।

"तनाव का असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ सकता है"
सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री से 12 से 15 घंटे तक पूछताछ की। पत्नी राजश्री गर्भवती है। ईडी द्वारा लंबी पूछताछ के बाद तनाव के कारण राजश्री को ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई, जिस कारण वह बेहोश हो गईं थी। उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, राजश्री की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. मिश्रा ने बताया कि ' गर्भवती महिला के तनाव में रहने का असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर एकदम पड़ता है। तनाव की वजह से महिला जल्दी लेबर में जा सकती है। अर्ली बॉर्न बेबी होने का खतरा हो सकता है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि तनाव के कारण बच्चा पूरी तरह से डेवलप नहीं होगा। इसलिए हम लोग गर्भवती महिलाओं को कहते हैं कि भगवान का भजन करें या हनुमान चालीसा पढ़कर रात में सोएं। परिवार में अच्छा माहौल बनाकर रहे।'

भाभी की तबीयत खराब होने पर भड़कीं ननद रोहिणी आचार्या
उधर, भाभी राजश्री की तबीयत खराब होने पर तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर कहा कि 'अगर भाभी को या इनके होने वाले बच्चे को कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इंसानियत के नाम पर तो बच्चों और प्रेग्नेंट भाभी को तंग न करो।' वहीं, लालू प्रसाद ने भी ट्वीट कर लिखा कि 'आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हे-मुन्ने नातियों और गर्भवती बहू को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा कर रखा।'

Content Editor

Khushi