नालंदा के इस गांव में वैक्सीन लेने से कतरा रहे लोग, इमाम ने लाउडस्पीकर के जरिए की अपील तो..

6/2/2021 5:02:10 PM

नालंदाः बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है, लेेकिन अभी भी कुछ लोगों के मन में इसे लेकर डर बैठा हुआ है। खासकर ग्रामीण इलाकों के लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी लोगों नेे वैक्सीन लेने से मना कर दिया। फिर अधिकारियों ने मस्जिद के इमाम की मदद ली और उनकी अपील के बाद लोग टीका लेने पहुंचे।

दरअसल, पूरा मामला नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड स्थित सेवाएं गांव का है। यहां अल्पसंख्यक समाज के लोगों से कोरोना टीका लेने के लिए अपील की जा रही थी, लेकिन कोई भी टीका लेने को तैयार नहीं था। बताया जाता है कि बुधवार को पूरा सरकारी महकमा सेवैत गांव पहुंचा, लेकिन लोगों के आगे उनकी एक न चली। लोगों ने कहा कि वैक्सीन से उन्हें परेशानी हो सकती है। वहीं जब लोगों ने अधिकारियों की नहीं मानी तो उनको गांव के ही मस्जिद के इमाम की मदद लेनी पड़ी।

अधिकारयों ने इमाम से टीकाकरण के लिए अपील करवाई। वहीं जब मस्जिद से लाउडस्पीकर के जरिए इमाम ने अपील की तो लोगों पर इसका असर हुआ। इमाम की अपील के बाद कुछ लोगों द्वारा कोरोना टीका लेने की सिलसिला शुरू हो गया।
 

Content Writer

Ramanjot