सासाराम सदर अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, बिजली जाने के बाद नहीं चला जनरेटर

12/19/2021 1:53:36 PM

सासारामः बिहार में सासाराम जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां ट्रामा सेंटर में मोबाइल के रोशनी में मरीजों का इलाज किया गया। सरकार ने कई करोड़ की लागत से अ स्पताल तो बना दिया, लेकिन रख रखाव की स्थिति यह है कि मरीजों का इलाज मोबाइल की रोशनी में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मामला शनिवार शाम का है, जब मरीज के इलाज के दौरान बिजली चली गई। वहीं बिजली जाने के बाद भी जनरेटर स्टार्ट नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टरों ने मोबाइल की लाइट जलाकर सासाराम के करसेरुआ की रिंकू कुमारी नामक 22 वर्षीय मरीज का इलाज किया। वहीं मरीज के परिजनों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।

बता दें कि अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था है, लेकिन जरूरत के समय जनरेटर संचालक लापता रहते हैं। इस वजह से बिजली जाने के बाद जनरेटर समय पर चालू नहीं होता और इस तरह की समस्या पैदा हो जाती है।

Content Writer

Ramanjot