Bihar Panchayat Election: पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में कल होगा मतदान, तैयारियां पूरी

9/23/2021 3:19:55 PM

पटनाः बिहार में कल यानि 24 सितंबर को पंचायत चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही आयोग ने कई खास दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। 

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग
पहले चरण में रोहतास (सासाराम) के दावथ, संझौली, कैमूर (भभुआ) के कुदरागया के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-वंशीपुर-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा, बांका के धोरैया में चुनाव होगा। इन जिलों में शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इसके बाद 26,27 सितंबर को मतगणना होगी। 

2119 मतदान केन्द्र बनाए गए
बता दें कि पहले चरण के लिए 1609 मतदान भवनों में 2119 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पहले चरण में 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिनमें पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 7,235 है और महिला प्रत्याशियों की संख्या 8093 है। वहीं 858 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।

Content Writer

Ramanjot