चुनावी रैली में CM योगी बोले- PM मोदी के नेतृत्व ने हम सबको कोरोना से बचा लिया

10/20/2020 12:48:32 PM

कैमूरः बिहार विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ की चुनावी रैली का आगाज हुआ। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं। बिहार के लोग यूपी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने हम सबको कोरोना से बचा लिया है।

कैमूर के रामगढ़ में सीएम योगी बोले-

-कोरोनाकाल में मोदी जी और नीतीश जी की सरकार ने गरीबों के हित के लिए काम किया। 
-गरीबों के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत हुई।
-एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प पर काम हो रहा है।
-मोदी सरकार ने पिछले 6 वर्षों में बिना भेदभाव के काम किया। 
-सबका साथ सबका विकास के तहत सबको साथ लेकर चलने की कोशिश हुई।
-कांग्रेस और उसकी सहयोगी राजद के एजेंडा में गरीब कल्याण नहीं था, उनके एजेंडे में परिवार था। 
-राजद के पोस्टर में 4 के अलावा पांचवे की कोई जगह नहीं है।
-राजद के नेतृत्व में यहां तो गाय भैंस का चारा भी खा गए। 

योगी अदित्यानाथ ने आगे कहा, "हमने वादा किया था कि कश्मीर में पाकिस्तान के आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारेंगे, भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाएंगे, हमने अपना वादा निभाया। उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगियों हम, वीआईपी, जदयू हैं को साथ दें। मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार उन्नति कर रहा है।

 

Ramanjot