Bihar News: सुपौल में नर्सरी के छात्र ने स्कूल के 10 वर्षीय लड़के को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
Thursday, Aug 01, 2024-12:35 PM (IST)
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक निजी स्कूल में पांच साल के छात्र ने बुधवार को पिस्तौल से अपने ही स्कूल के एक अन्य बच्चे को गोली मारकर जख्मी कर दिया। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
स्कूल में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के त्रिवेणीगंज थाने के लालपट्टी इलाके के एक निजी स्कूल की है। बताया जा रहा है कि नर्सरी के छात्र ने उसी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले 10 वर्षीय एक लड़के पर गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी। इसके बाद घायल लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में सुपौल के एसपी शैशव यादव ने बताया कि स्कूल संचालक से पूछताछ की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़के के पास पिस्तौल कैसे आई और वह उसे अपने बैग में लेकर कैसे स्कूल में दाखिल हुआ।