सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में IIT खड़गपुर द्वारा कासकेड कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
Wednesday, Dec 04, 2024-12:29 PM (IST)
सहरसा: सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में आईआईटी खड़गपुर द्वारा कासकेड कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम कोडिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्रों की रुचि और कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कार्तिकेय पटेल ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में आईआईटी खड़गपुर के विशिष्ट अतिथि कार्तिकेय पटेल ने हिस्सा लिया। उन्होंने छात्रों को कोडिंग के महत्व और इसके करियर निर्माण में लाभ के बारे में गहन जानकारी दी। उनके प्रेरणादायक संबोधन ने छात्रों को तकनीकी कौशल में सुधार और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया
इस आयोजन ने छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ साथ टीम वर्क और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान किया। यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों के लिए एक सीखने का मंच साबित हुई, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा दिया।