हो जाएं सावधान! सोशल मीडिया पर मंत्रियों-अधिकारियों के खिलाफ लिखा तो जाना पड़ सकता है जेल

1/22/2021 3:47:29 PM

पटनाः बिहार की नीतीश सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है, जिसके तहत सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ गलत टिप्पणी करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राज्य की आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू ने सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर आपत्तिजनक टिपण्णी करने वालों की शिकायत करने को कहा है।

बिहार सरकार की ओर से जारी नए फरमान के मुताबिक, प्रतिष्ठा हनन या छवि धूमिल करने वाले लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने सभी विभागों से कहा है कि किसी भी मंत्री, अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ गलत पोस्ट लिखा जाता है तो इसकी तत्काल सूचना दी जाए ताकि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।

बता दें कि बिहार में साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए में ईओयू को नोडल एजेंसी बनाया गया है। वहीं भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट भी साइबर क्राइम की श्रेणी में आएगा। इसके चलते ईओयू की ओर से यह पत्र लिखा गया है।

Ramanjot