Holi Festival: पटना में शराब पीकर निकले तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, हर चौराहे पर ब्रेथ एनालाइजर लेकर खड़ी है पुलिस

3/18/2022 11:20:14 AM

पटना: बिहार में होली के पर्व पर यातायात पुलिस के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा लगातार लोगों की जांच की जा रही है और शराब पीने की पुष्टि होने पर करवाई भी की जा रही है। बता दें कि अगर आप होली में शराब पीकर रोड पर टहल रहे है और पुलिस की नजर में आ गए तो आपको जेल भी जाना पड़ेगा। 

वहीं, पटना में  शराबियों को रोकने के लिए यातायात पुलिस को शराब की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीन से लैस कर दिया गया है। पटना जंक्शन गोलंबर सहित कई चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराबियों की संदिग्ध पाए जाने पर जांच की जा रही है। ट्रैफिक एसपी के द्वारा यह बताया गया कि होली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। यदि शराब पीने की पुष्टि होगी तो शराबी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Content Writer

Imran