BPSC पेपर लीक मामलाः EOU की पूछताछ के बाद IAS ने अपने FB अकाउंट को किया Delete

5/19/2022 5:51:36 PM

 

पटनाः बीपीएससी पेपर लीक मामले में ईओयू के द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। इसी बीच अब ईओयू की पूछताछ के बाद आईएएस अफसर रंजीत कुमार सिंह ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल और 'मिशन 50 IAS' पेज को डिलीट या डीएक्टिवेट कर दिया है। वहीं इससे जांच से जुड़े अफसर भी अलर्ट हो गए हैं।

दरअसल, ईओयू के द्वारा आईएएस अफसर के फेसबुक प्रोफाइल से कई तरह की जानकारी इकट्ठा की जा रही थी। वह अपनी फेसबुक पर मोटिवेशनल स्पीच से लेकर अन्य गतिविधियां डालते थे। इस पर कोचिंग संस्थान से जुड़ी कई जानकारियां भी थीं। वहीं बीपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले एक कोचिंग संस्थान से भी उनका गहरा संबंध माना जा रहा है लेकिन अब मिशन 50 IAS' पेज के गायब होने के बाद से अफसर हैरत में पड़ गए हैं।

बता दें कि इसी आईएएस अफसर ने बीपीएससी को वायरल प्रश्न पत्र भेजकर लीक होने की आशंका जताई थी। उसके बाद जांच टीम ने उन्हें और उनके सहयोगी को बुलाकर पूछताछ भी की थी।

Content Writer

Nitika