भागलपुरः गंगा के रौद्र रूप से पानी में समाए सैकड़ो घर, लोग सड़क किनारे जीवन ज्ञापन करने को हुए मजबूर

8/14/2022 6:47:32 PM

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में गंगा के रौद्र रूप से कई घर पानी में समा गए हैं। साथ ही कई घर समाने की कगार पर खड़े है। जिन लोगों ने अपने हाथों से मकान बनाया था आज वह उसको तोड़ने के लिए मजबूर है और सड़क किनारे पन्नी डाल कर अपना जीवन ज्ञापन करने को मजबूर हो गए है।

दरअसल, मामला भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के तीन टंगा दियारा दक्षिणी पंचायत का है। ग्रामीणों ने विभागों की उदासीनता को बताते हुए कहा कि 3 करोड़ 85 लाख की लागत से यहां पिछले माह एंटीजन का कार्य किया गया था। लेकिन काम सही ढंग से न होने पाने के कारण आधा गांव गंगा में विलीन हो गया है और आधा समाने की कगार पर है।



वहीं ग्रामीणों ने विभाग के कार्यों से असंतोष जताते हुए कहा कि कटाव को रोकने के लिए जो मिट्टी से भरी बोरी डाली जा रही है वह भी फटी हुई डाली जा रही है। इससे कटाम रूकने की बजाय और हो रहा है। बता दें कि जल संसाधन विभाग के सब डिवीजन सहायक अभियंता कृपाल चौधरी से जब हो रहे कार्यों की जानकारी लेनी चाही तो वह कुछ भी न बता पाए। वहीं ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।

Content Writer

Nitika