सुपौल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एंबुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

Wednesday, Dec 01, 2021-03:23 PM (IST)

 

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक एंबुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की।

पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि परसरमा गांव में वार्ड संख्या 4 में दीपक साह के घर पर एक एंबुलेंस खड़ी है, जिसमें शराब छिपाकर रखी जा रही है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त वाहन और दीपक साह के घर के पिछले हिस्से से 173 बोतल विदेशी शराब जब्त की है।

वहीं विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही गृहस्वामी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static