VIDEO: कटिहार में आग ने मचाया कोहराम, फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, एक मजदूर की मौत

Wednesday, Mar 19, 2025-03:32 PM (IST)

कटिहार: कटिहार में आग ने कोहराम मचा डाला है। फर्नीचर दुकान में आगजनी की घटना में दुकान में सो रहा मजदूर जिन्दा जलकर खाक हो गया... इस हादसे में पचास लाख रुपये से अधिक की संपत्ति खाक में तब्दील हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।आग की लाल लाल लपटों में धूं धूं कर खाक में तब्दील होती यह तस्वीर कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र की है, जहाँ NH 31 पर फर्नीचर दुकान में देर रात आग फैल गयी। यह हादसा इस कदर भयावह थी कि सामान बचाने की छोड़िए, दुकान में सो रहे मजदूर को जान बचाने का भी मौका नहीं मिला और 53 वर्षीय मो.फारूक की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गयी...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static