JDU MLA के घर के पास भारी मात्रा में शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, SHO निलंबित

7/11/2021 5:54:40 PM

पटनाः बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बड़ी बात यह है कि यहां के पॉश इलाकों में भी शराब का धंधा चल रहा है। इसी कड़ी में मध निषेध इकाई की टीम ने जदयू विधायक के सरकारी आवास के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

मध निषेध विभाग की टीम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचाक में जदयू विधायक के घर के पीछे झोपड़पट्टी में छापेमारी की गई। इस दौरान करीबी 1193 लीटर व्हिस्की के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही मौके से एक कार, दो बाइक और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि होम डिलीवरी के मकसद से शराब से रखी गई है। वहीं शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ रखने के आरोप में पटना के बुद्ध कॉलोनी थाना के इंचार्ज कैसर आलम को निलंबित कर दिया गया है।

Content Writer

Ramanjot