समस्तीपुर रेल थाने से शराब के साथ सिपाही गिरफ्तार, थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित

12/23/2021 6:00:01 PM

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर रेलवे स्टेशन स्थित रेल थाना भवन में रेल पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ आरक्षी जितेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस मामले में समस्तीपुर रेल थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह समेत छह रेल पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रेल पुलिस उपाधीक्षक नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना पर रेल पुलिस उपाधीक्षक, मुजफ्फरपुर अतन्नू दत्ता के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कल देर रात समस्तीपुर रेल थाना के भवन पर छापेमारी की। इस दौरान वहां से एक कमरे में तीन बोरी में रखे टेट्रा पैक के 180 मिलीलीटर के 295 विदेशी शराब की बोतल और 750 मिलीलीटर के दो बियर की बोतल बरामद किया। साथ ही अवैध शराब के साथ रेल थाना में पदस्थापित सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।

इधर, रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने शराब बरामद मामले में समस्तीपुर रेल थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक बागेश्वरी तिवारी, आरक्षी रंजीत कुमार सिंह, मुन्ना कुमार राम, रंजीत कुमार और होमगार्ड जवान विकास कुमार राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपी सिपाही के विरुद्ध बिहार मधनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static