जमुईः वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

6/2/2021 7:21:32 PM

जमुईः बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड के गिरिडीह जिले से पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इसी आधार पर एक टीम गठित कर नरियाना पुल के समीप वाहन चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान पुलिस को देखते ही एक पिकअप वैन चालक ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा।

सूत्रों ने बताया कि पिकअप वैन की तलाशी के दौरान 680 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिले के बेगाबाद थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी दिनेश कुमार चंद्रवंशी तथा चकाई थाना क्षेत्र के बटपार नवादा गांव निवासी नकुल रवानी के रूप में की गई है। गिरफ्तार तस्करों के विरूद्ध उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static