OBC आयोग से कितने पिछड़ों का हुआ कल्याण, यह भी बताएं अमित शाहः मुकेश सहनी

4/24/2022 5:49:19 PM

पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह द्वारा ओबीसी आयोग का अध्यक्ष भगवान लाल सहनी को बनाए जाने पर बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख भड़क गए। उन्होंने केंद्र सरकार पर भ्रम की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को कहा कि भले ही आयोग का अध्यक्ष भगवान लाल सहनी जी को बना दिया गया हो, लेकिन तीन साल के कार्यकाल में पिछड़ों के कल्याण के लिए कितना काम हुआ यह भी माननीय गृह मंत्री को बताना चाहिए। वीआईपी नेता ने दावे के साथ कहा कि पिछले तीन साल के दौरान पिछड़ों, अत्यंत पिछड़ों के लिए एक भी कल्याण के काम नहीं हुए और अध्यक्ष बने सहनी जी का कार्यकाल भी पूरा हो गया।

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि भाजपा के नेता प्रारंभ से लोगों को भ्रम में डालने की राजनीति कर सत्ता में बने रहना चाहती है। उन्होंने कहा कि निषादों के आरक्षण को लेकर पिछड़े कई वर्षों से वीआईपी पार्टी आंदोलनरत रही है, लेकिन निषाद को बरगला कर वोट लेने वाली भाजपा की सरकार ने अब तक सभी राज्यों में आरक्षण की व्यवस्था नहीं की, जिससे पूरे समाज में नाराजगी है।

Content Writer

Ramanjot