बिहार में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई! भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर विजिलेंस की RAID
Wednesday, Oct 08, 2025-11:43 AM (IST)

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। भवन निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार के रानीतालाब स्थित आवास पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति के आरोपों को लेकर टीम जांच कर रही है। विजिलेंस की कई टीमें एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर भी दबिश दे रही हैं।
दरअसल, आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की शिकायत मिलने के बाद पटना से विजिलेंस की 12 सदस्यीय टीम छापेमारी के लिए भागलपुर पहुंची है। टीम ने घर में मौजूद दस्तावेज, बैंक पासबुक, प्रॉपर्टी पेपर्स और अन्य वित्तीय लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की है। खबर मिली है कि जब टीम ने छापा मारा, उस समय इंजीनियर घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि, उनके परिवार के सदस्यों से टीम ने पूछताछ की।