पटना में फोरलेन पर तीन वाहनों की भीषण टक्कर, हादसे में बेगूसराय के डॉक्टर की दर्दनाक मौत।। Patna Road Accident

Monday, Mar 10, 2025-01:09 PM (IST)

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। वहीं इस सड़क दुर्घटना में बेगूसराय के जाने-माने चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर बालमुकुंद झा की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं डॉक्टर बालमुकुंद झा की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान गांव के पास हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डॉक्टर बालमुकुंद झा अपने ड्राइवर संतोष कुमार के साथ पटना से बेगूसराय लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने साइड से टक्कर मार दी। साथ ही उनकी कार की सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी से भी टक्कर हो गई। वहीं इतने भयावह मंजर को देख पूरा इलाका दहल गया।

वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची और डॉक्टर बालमुकुंद झा को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं डॉक्टर बालमुकुंद झा की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static