नालंदा के सदर अस्‍पताल की बड़ी लापरवाही, प्रसूता को बिना जांच चढ़ा दिया HIV संक्रमित का खून

11/26/2021 5:56:19 PM

 

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, जहां पर सदर अस्‍पताल में एक प्रसूता को एचआईवी संक्रमित का खून चढ़ा दिया गया। वहीं मामला सामने आने के बाद ब्‍लड बैंक प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

दरअसल, नालंदा के सदर अस्पताल में प्रसव करवाने आई महिला को एचआईवी संक्रमित का खून चढ़ा दिया गया। घटना का खुलासा होन के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस घटना पर आइसीटीसी की प्रभारी रीता कुमारी ने कहा कि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त जमा करने से पहले जांच की गई थी। लेकिन प्राथमिक जांच में एचआइवी संक्रमण का पता नहीं चल सका। क्योंकि रक्त देने वाला व्यक्ति एचआइवी की दवा एवीआर ले रहा था। अगर रक्त की जांच की गई होती तो ऐसी गलती नहीं होती।

बता दें कि बीते 3 नवंबर को एक एचआईवी पीड़िता की सदर अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। उसे रक्त की जरूरत पड़ी तो संक्रमित पति ने एक यूनिट रक्त ब्लड बैंक में जमा कर दिया। उसके बदले में प्रसूता को दूसरा रक्त चढ़ा दिया गया। दंपती ने खुद के एचआइवी संक्रमित होने की बात को छुपाकर रखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static