मुंगेर: एक्सपायरी दवा बरामद होने के मामले में उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठित

2/9/2022 6:31:29 PM

 

मुंगेरः बिहार में मुंगेर जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल से कई लाख रुपए मूल्य के एक्सपायरी दवा बरामद होने के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमिटी का गठन कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मामले में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया है। इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया है जो पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। उल्लेखनीय है कि मुंगेर सदर अस्पताल के पुराने भवन के ध्वस्त करने के क्रम में लाखों रुपए मूल्य की एक्सपायरी जीवन रक्षक दवाईयां बरामद हुई थी।

इस बीच, मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार आलोक ने दवा स्टोर कीपर राम अनुज प्रसाद के वेतन भुगतान पर तत्काल रोक लगा दी है। वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्राण मोहन सहाय ने भी अलग से स्टोर कीपर से स्पष्टीकरण मांगा है और पूछा है कि जीवन रक्षक दवाईयां किन परिस्थितियों में एक्सपायर हुई है।
 

Content Writer

Nitika