बिहार में 13 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना, उमस से परेशान लोगों को मिलेगी राहत

8/10/2020 12:29:10 PM

पटनाः बिहार में भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, राज्य में आज से लेकर 13 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अभी मानसून ट्रफ पंजाब के फिरोजपुर, दिल्ली, के ऊपर से होते हुए बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के ऊपर से गुजर रहा है। वहीं यह ट्रफलाइन सोमवार से शिफ्ट हो कर बिहार के ऊपर से होते हुए उत्तर की तरफ बढ़ेगा। इसके चलते भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा एक और कारण है जो बिहार के मौसम को प्रभावित कर सकता है, वो है दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन।

बता दें कि रविवार को समस्तीपुर, छपरा के मशरख, पुर्णिया और मधेपुरा आदि में हल्की बारिश हुई। वहीं राजधानी पटना में बारिश थमने के बाद पारा चढ़ा गया है, जिसके कारण पिछलों कई दिनों से लोग उमस से लोग परेशान है।

Edited By

Ramanjot