बिहार के 8 जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

9/13/2022 2:37:02 PM

पटनाः बिहार में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें से 8 जिलों में विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। 

8 जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी चंपारण, पटना, अररिया, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, गोपालगंज, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा समते 18 जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इन जिलों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर, बांका और जमुई में भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में अगले एक सप्ताह मानसून पूरी तरह से एक्टिव रहेगा। राज्य के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि पटना में सोमवार देर रात से ही बारिश हो रही है।

Content Writer

Ramanjot