बिहार में भारी बारिश के साथ तेज हवा व वज्रपात की संभावना, पटना सहित 16 जिलों में अलर्ट जारी

6/20/2021 11:59:08 AM

पटनाः अब पूरा बिहार मानसून की चपेट में आ गया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य में अगले दो दिनों तक अलर्ट जारी किया गया है। मौमस विभाग ने मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही तेज हवाओं के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, हर क्षेत्र में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा रही है जिससे बाढ़ और जल जमाव का खतरा है। इस बीच विभाग ने पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा और सहरसा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए। इन जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात का खतरा बना रहेगा।

वहीं रविवार को सुबह से ही पटना में बारिश हो रही है जिससे 100 से अधिक मोहल्लों में जल निकासी की समस्या हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। बता दें कि 12 जून को मानसून ने बिहार में प्रवेश किया था। 12 से 19 जून के बीच अब तक 202 MM वर्षा हो चुकी है।

Content Writer

Ramanjot