बिहार में अगले 72 घंटों के दौरान हो सकती है भारी बारिश और वज्रपात, अलर्ट जारी

7/9/2020 3:46:09 PM

पटनाः बिहार में फिर से भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार से अगले 72 घंटे तक बारिश के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि अगले 72 घंटे तक भारी बारिश और अन्य आपदा से आवागमन, परिवहन और बिजली सेवा बाधित हो सकती है। इस दौरान जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। विभाग ने किसानों को बारिश के दौरान खेतों में न जाने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Edited By

Ramanjot