बिहार में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश व वज्रपात की संभावना, पटना सहित इन जिलों में अलर्ट जारी

7/29/2021 4:43:00 PM

पटनाः बिहार में अगले 72 घंटे के अंदर भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई नए इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

दरअसल, मौसम विभाग ने जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है, उनमें नवादा, बांका, जमुई, भागलपुर, गया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, जहानाबाद, वैशाली, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास समेत उत्तर और मध्य बिहार के कई जिले शामिल हैं। मौसम विभाग का का कहना है कि मानसून की ट्रफ रेखा नालंदा और बोकारो से होकर गुजर रही है, जिसका प्रभाव बिहार में 72 घंटे तक रहेगा।

बता दें कि बुधवार को गया जिले में 59.2 मिमी बारिश हुई तो पटना में शाम तक कुल 69.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मुजफ्फरपुर में 44.4 मिमी की बारिश से लोगों को भारी परेशानी हुई।

Content Writer

Ramanjot