पटना सहित कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट, 2 दिनों तक वज्रपात की चेतावनी

6/21/2021 3:57:05 PM

पटनाः बिहार में पटना समेेत कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने भी संबंधित जिलों में आपदा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा है।

मौसम विभाग ने पटना, गया, अरवल, जहानाबाद, नालंदा और भोजपुर में बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं दाे दिनों के लिए पूरे राज्य में बारिश और वज्रपात काे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय में भी हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार यानि आज के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही वज्रपात की संभावना भी बनी रहेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के दौरान कच्चे और पुराने मकानों के गिरने का खतरा अधिक होता है इसलिए ऐसे मकानों में रह रहे लोगों को पक्के मकान में शरण ले लेनी चाहिए।

Content Writer

Ramanjot