बिहार के अलग-अलग जिलों से भारी मात्रा में शराब बरामद, 11 लोग गिरफ्तार

10/7/2020 6:35:12 PM

पटनाः बिहार में वैशाली, बांका, दरभंगा, जमुई, मधेपुरा और पश्चिम चंपारण जिले से पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद कर 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

हाजीपुर से मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के फुलार गांव में छापेमारी कर पुलिस ने पिकअप वैन से हरियाणा निर्मित 110 काटर्न विदेशी शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत करीब ग्यारह लाख रुपये आंकी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, जिले के चांदन थाना क्षेत्र के बांका-देवघर मार्ग पर लक्ष्मणझूला के निकट से उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वैन पर लदी 100 काटर्न विदेशी शराब बरामद की। मामले में वाहन पर सवार तस्कर सुशील कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के गुलोबड़ा मुहल्ले में भोला महतो के घर से 180 बोतल देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गई है। इसी तरह जिले के बिशनपुर थाना के डीलाही गांव में छापामारी कर एक दुकान से 15 लीटर देशी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा जिले के कई अन्य स्थानों से शराब बरामद की गई है।

Diksha kanojia