कोरोना काल के बीच पहली बार NMCH पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, वार्ड अटेंडेंट्स ने गोड़ी रोक किया घेराव

7/24/2020 1:51:28 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना काल के बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पहली बार एनएमसीएच पहुंचे। इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।

दरअसल, गुरुवार को जैसे ही मंगल पांडे की गाड़ी एनएमसीएच के बाहर पहुंची, वैसे ही वार्ड अटेंडेंट्स ने मंत्री की गाड़ी का घेराव कर लिया। साथ ही अपनी मांगों को उनके सामने रखा। वहीं वार्ड अटेंडेंट्स के द्वारा विरोध जताने के बावजूद भी स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी बात न सुनी। इस पर नाराज वार्ड अटेंडेंट्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी भी दे दी।

बता दें कि एनएमसीएच में लगभग 65 की संख्या में वार्ड अटेंडेंट्स काम करते हैं। उनका कहना है कि वह दिन रात कोरोना संक्रमण के बीच अपनी जान को जोखिम में डालकर यह ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है।

Nitika