सीवानः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल में किया RT PCR लैब का लोकार्पण

7/1/2021 5:31:00 PM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान सदर अस्पताल में आज RT PCR लैब का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड 19 की जांच के लिए राज्य के सभी सदर अस्पताल में क्रमवार आरटीपीसीआर लैब स्थापित करने की योजना है।
PunjabKesari
मंगल पांडेय ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से सीवान सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब का लोकार्पण करते हुए कहा कि सीवान बिहार का 10 वां जिला है, जहां आज से आरटीपीसीआर जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसकी क्षमता एक बार में 96 सैंपल और पुलिंग कर एक दिन में करीब एक हजार सैंपल जांचने की है।
PunjabKesari
पांडेय ने आने वाले समय में सभी सदर अस्पताल में क्रमवार आरटीपीसीआर लैब स्थापित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सीवान सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। साथ ही ऑक्सीजन के लिए महाराजगंज अनुमंडल और सीवान सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट लगाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static