MLC चुनाव लेकर NDA के बीच सिर फुटव्वल, सहयोगी दलों को सीट देने को तैयार नहीं है भाजपा

1/25/2022 2:36:29 PM

पटनाः बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद की चौबीस सीटों पर होने वाले चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच सिर फुटव्वल का खेल चल रहा है।

चुनाव को लेकर बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 13 सटों से कम पर तैयार नहीं है तो वहीं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 50-50 का फॉर्मूला चाह रही है जबकि सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) भी अपनी हिस्सेदारी की मांग कर रही है।

वहीं, भाजपा छोटे सहयोगी दलों को सीट देने को तैयार नहीं है। अब जदयू की तरफ से नई बात कही गई है कि पहले भाजपा-जदयू के बीच सीटों का बंटवारा हो जाए इसके बाद अन्य सहयोगी दलों के सामंजस्य पर बातचीत की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static