पटना HC ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- बिहार में सेना को सौंप देनी चाहिए कोरोना प्रबंधन की जिम्मेवारी

5/5/2021 10:13:02 AM

 

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पटना उच्च न्यायालय ने एक बार फिर राज्य सरकार को कोरोना से निपटने में असफल होने पर फटकार लगाई। साथ ही तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि बार-बार के अदालत के आदेश के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं होना शर्म की बात है। वहीं इस स्थिति में तो राज्‍य में कोरोना प्रबंधन की जिम्‍मेदारी सेना को सौंप देनी चाहिए।

कोरोना मामले पर दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह और न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने कोरोना नियंत्रण के लिए किए गए इंतजाम पर नाराजगी व्‍यक्‍त की। साथ ही कहा कि बार-बार के आदेश के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं होना शर्म की बात है।

वहीं न्यायाधीशों ने कहा कि हमारी नज़र में आप लोग फेल हो रहे हैं तो क्‍यों नहीं सेना को कोविड प्रबंधन की जिम्‍मेदारी सौंप दी जाए। बता दें कि बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में जहां एक तरफ मंगलवार को कोरोना के 14794 नए मामले सामने आए, वहीं 105 ने इस महामारी से दम तोड़ दिया।

Content Writer

Nitika