औरंगाबाद से भाकपा माओवादी का कट्टर नक्सली गिरफ्तार, करीब एक दशक से था फरार

Saturday, Jul 17, 2021-10:48 AM (IST)

औरंगाबादः बिहार में औरंगाबाद जिला पुलिस ने करीब एक दशक से फरार कट्टर माओवादी छोटू कहार उर्फ छोटू चंद्रवंशी उर्फ लव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सूचना के आधार पर करीब एक दशक से फरार प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के हाडर्कोर नक्सली छोटू कहार उर्फ छोटू चंद्रवंशी उर्फ लव कुमार को नवीनगर थाने के चिरैली गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सशस्त्र सीमा बल और जिला पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में यह सफलता मिली है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद नक्सली को जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static